Unique Sad Shayari in Hindi

Unique Sad Shayari in Hindi
दोस्तो अगर आपको भी Sad Shayari पढ़ना पसंद है तो हम आपके लिए सबसे बेहतर और नई Sad Shayari in Hindi लेकर आए है जो ना केवल आपके दिल को सकून देंगी बल्कि आपको भावनाओ से भी लिप्त कर देंगी, ये शायरी हमारी सबसे बेहतर खोज है जिन्हे हमने खास आपके लिए लिखा है.
हमारे द्वारा पेश की गई ये Sad Shayari हिंदी भाषा में प्रसूत है जिन्हे सुंदर इमेज और अच्छे कलेक्शन के साथ हमारी ऑफिशियल वेबसाइट में साझा किया गया है, तो चलिए हमारे साथ मिलकर इन Hindi Sad Shayari का आनंद लीजिए.
Emotional Sad Shayari Collecton Hindi Mein
वो तस्वीर दिखा कर समांझती है अपने बेटे को,
बेरोजगार आदमी किसी काम का नही.
तुमने तो सिर्फ सुना है, हमपर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना, सच में खून पीती है.
हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला.
बहुत महंगे थे हम, पर अब सस्ते में नहीं आयेंगे,
जा, छोड़ दिया तुझको, अब तेरे रस्ते नही आयेंगे.
जब तुम्हे लगे की तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना.
किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है.
हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब करदे.
ओर फिर वो घर वीरान हो गया,
जिस घर की दुल्हन बनने की उसने कसमें खाई थी.
अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी.
अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे.
तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना है,
जहां मेरी रूह तुमसे इश्क करने की सजा काट रही है.
क्या कहूं मैं जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे.
हर कीमत पर मांगता था जिसे मैं,
अब वो मुफ्त में भी मिले तो ठुकरा दू.
छोड़ दिया तेरा इतंजार करना हमेशा के लिए,
जब रात गुजर सकती है, तो जिंदगी भी गुजर जायेगी.
वक्त ने साला सब कुछ सिखाया,
पर कभी वक्त पे नही सिखाया.
चले जाइए जनाब,
अब हिम्मत नहीं है तुम्हे रोकने की.
एक धोखा भी जरूरी था,
दिल अपनी औकात भूल रहा था.
एक मोहब्ब्त और करूंगा,
एक जुदाई और सही.
छतरियां हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बूंदे हैं बहुत दूर से आई हैं.
फिर कम करदी लोगो से गुफ्तगू मैने,
फिर खामोशी से मेरी खूब बनने लगी.
सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,
वरना तेरे इंतजार के लम्हे बड़े जानलेवा हैं.
कर्जदार रहेगा तू हमेशा मेरी लुटाई हुई मोहब्बत का,
आसान नहीं है तेरे लिए मुझ जैसी मोहब्बत किसी और से पाना.
कब तक तरसते रहेंगे तुझे पाने की हसरत में,
दे कोई जख्म ऐसा कि मेरी सांस टूट जाए और मेरी जान छूट जाए.
मोहब्बत से कश्ती में सोच समझ कर सवार हो ना दोस्त,
जब यह चलती है तो सहारा नहीं मिलता,
और जब डूबती है तो किनारा नहीं मिलता.
Life Sad Shayari in Hindi
उम्रो ने की है आप कैलेंडर से छेड़छाड़,
खेलकूद वाला रविवार अब फिक्रो में गुजरता है.
खुद ही गया वो दूर मुझसे कोई मजबूरी थोड़ी है,
अब वो भी मुझे मेरी तरह चाहे यह जरूरी थोड़ी है.
एक उम्र के बाद मलाल हुआ लड़कों को,
अगर इश्क ना करते तो कुछ तो कर रहे होते.
मैंने घरों को मकान बनते देखा है,
50 25 गज का श्मशान बनते देखा है.
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूं,
सुना है तुम्हारे पास वक्त नहीं है,
मुझसे बात करने के लिए.
मोहब्बत की अमानत होती है महबूब की तस्वीर,
फक्त आशिक इनको संभाले रखते हैं.
जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को,
उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती.
सब छोड़ने जा रहे हैं आजकल हमें,
ए जिंदगी तुझे भी इजाजत है, जा ऐश कर.
मैं नाराज नहीं होता खामोश हो जाता हु,
यकीन मानो वो मेरी सबसे खतरनाक हालत है.
नींद उड़ गई रात की,
जब अपने ने बात की औकात की.
उदास कर देती है ये शाम हर रोज,
ऐसा लगता है कोई भूल रहा है धीरे धीरे.
खैरात मैं मिली खुशी मुझे अच्छी नही लगती,
मैं अपने दुखों में रहता हु नवाबों की तराह.
वो जो दिन गुजरे तुम्हारे साथ,
काश जिंदगी उतनी ही होती.
वो कहता है के सोच लेना था मोहब्बत करने से पहले,
उसे क्या पता सोच कर साजिद की जाती है, मोहब्बत नहीं.
छोड़ मैं कितनी परेशानी में हु,
तू मुझे अपनी परेशानी बता.
कहा था ना की बदल जाओगे,
मगर तुम मानते ही नही थे.
मुझे मत दिखाओ इश्क की तहजीब,
मैंने एक उम्र भर उसे बस दूर से देखा है.
बहुत खास हो तुम मेरे लिए,
यह बताते बताते हम आम हो गए.
अगर मैं नफरत के काबिल हु,
तो सोचिए मत शोक से कीजिए.
कहा अब पहले सी यारियां है,
सबके सरपर जिम्मेदारियां है.
अच्छा लगता है, अकेले बैठकर,
अपने बीते हुए कल को याद करना.
इश्क के भी देखो कितने अजब फसाने है,
जो हमारे नही, हम उन्हीं के दीवाने है.
ये तेरा दुख तेरा ही रहेगा,
तू चाहे इसको बता या उसको.
मेरी समझ के बाहर है,
मेरे अंदर बैठा शख्स.
यहां बेवफाई से हारकर,
वफादारों से बदला लेते है लोग.
मेरी कहानी कोई मानेगा ही नही,
किरदार हीरे से पत्थर कैसे हो गया.
दिल उदास हो तो,
दुनियां की सारी रोनाकें जहर लगती है.
तू बिछड़ा भी तो मुझसे उस मकाम पर आके,
जहां तेरे सिवा मुझे कोई पसंद ना आया.
लहजे ही बस रसीले है,
किरदार से सब जहरीले हैं.
कहा से लाऊं इतना सब्र की,
तू बात भी ना करे और मुझे फर्क भी ना पड़े.