Date : January 22, 2025


Top 50 Happy Valentine 2025 Quotes

Top 50 Happy Valentine 2025 Quotes

Top 50 Happy Valentine 2025 Quotes: रोमांटिक हफ्ते की शुरुआत के साथ इन प्यार भरे संदेशों से कहें दिल की बात

Best Valentine Day Quotes: आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंठों से कुछ कह नहीं सकते, कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का, तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते…। फरवरी का सबसे खास वीक आ चुका है। रोज डे से लेकर किस डे सेलिब्रेट करने के बाद वैलेंटाइन डे को यह सप्ताह संपन्न होता है। इस हफ्ते का प्रेमियों और नौजवानों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

क्योंकि यह वीक अपने प्यार के इजाहर के लिए बेस्ट माना जाता है। वैसे तो मोहब्बत के इजाहर का कोई दिन नहीं होता है। लेकिन यह सप्ताह आपको हिम्मत देता है ताकि आप अपने दिल की बात बिना झिझक के कह डालें। अगर आप भी इस बार अपने दिल की बात पार्टनर तक पहुंचाना चाहते हैं तो इन बेहतरीन 50 रोमांटिक संदेशों का सहारा ले सकते हैं।

Happy Rose Day Wishes 🌹

  1. यह जिन्दगी चल तो रही थी, पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया
    तेरे ख्वाबों के साथ ही हमने-तुमने जीना शुरू किया
  2.  अच्छा लगता हैं तेरा नाम
    मेरे नाम के साथ जैसे
    कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
    किसी हसीन शाम के साथ !
    
  3. झुकी झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं,
    दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।
  4. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
    बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
    जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
    मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।
  5.  गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
    जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
    यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
    तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
  6. वो पूछते है हमें
    क्या हुआ है तुम्हें?
    अब उन्हें कैसे बताए?
    उन्हीं से मोहब्बत हुई है।
  7. करनी है खुदा से एक गुजारिश
    तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
    हर जनम में साथी हो तुम जैसा
    या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।

Happy Propose Day Wishes 💕

  1. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
    होंठों से कुछ कह नहीं सकते
    कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
    तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
  2. हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
    सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
    हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो।
  3. यादों की बरसात लिए
    दुआओं की सौगात लिए
    दिल की गहराई से
    चांद की रोशनी से
    फूलों के कागज पर
    आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
    आई लव यू!!
  4. तुम्हारे साथ रहते रहते
    तुम्हारी चाहत सी हो गई है
    तुमसे बात करते करते
    तुम्हारी आदत सी हो गई है
    एक पल ना मिले तो बेचैनी सी लगती है
    दोस्ती निभाते निभाते
    तुमसे मोहब्बत सी हो गई हैं
  5. कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
    कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
    ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
    बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना!
  6. कलम भी हमारे पास है,
    लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
    ये दिल तो आपके पास है!
  7. मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
    बस इतना समझ लो, लफ्ज कम और मोहब्बत है बेइंतहा!

Happy Chocolate Day Wishes ❤️

  1. मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
    मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
    मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
    धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
    वो मेरी जान हो तुम!
  2.  मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
    मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
    मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
    धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
    वही मेरी जान हो तुम!
  3. प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता,
    दिल में हर किसी के राज नहीं होता
    क्यों इंतजार करते हैं सभी वेलेंटाइन डे का,
    क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नही होता?
  4. कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता हैं।
    कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
    तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है।
  5. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
    कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई।
    कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में,
    सिर्फ तुम्हें ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई।
  6. न आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
    दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है।
  7.  देखो एक बार फिर से प्‍यार का मौसम आया
    साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
    अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
    देखो प्यार भरा संदेश है आया।

Happy Teddy Day Quotes💖

  1.  आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
    होंठों से कुछ कह नहीं सकते
    कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
    तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
  2.  मुझे अब सुबह-शाम रहता है आपका ही ख्याल
    दुआओं की तरह मिला है आपका साथ मुझे
    अब न कोई शिकवा और ना ही कोई शिकायत है खुदा से
    आपको पाकर खुशियों से भर गया है मेरा दामन।
  3. आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
    दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
    कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
    क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।
  4.  मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
    मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
    मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
    धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
    वो मेरी जान हो तुम...।
  5. अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
    गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
    ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
  6. कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
    कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
    कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
    तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
  7. चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
    मगर करीब हैं हर पल के लिए,
    कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
    जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।।

Happy Promise Day Wishes💑

  1. हर पल ने कहा एक पल से,
    पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ,
    पल भर का साथ कुछ ऐसा हो,
    कि हर पल तुम ही याद आओ।।
  2.  आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
    होंठों से कुछ कह नहीं सकते
    कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
    तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
  3. एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
    एक दुआ, एक फरियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
    मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम।
  4.  बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी
    ख्वाहिशों की
    पहली ख्वाहिश भी तुम
    और आखिरी भी तुम!
  5. यादों की बरसात लिए
    दुआओं की सौगात लिए
    दिल की गहराई से
    चांद की रोशनी से।
  6. फूलों के कागज पर
    आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
    आई लव यू!!
  7. लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
    वो एक चांद का टुकड़ा है
    पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं
    चांद उसका एक टुकड़ा है !

Happy Hug Day Wishes💓

  1.  आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो
    हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
    सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
    हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो।
  2. कुछ बीते पलों की यादें संजोए रखना,
    कुछ आने वाले पल से
    आरजू लगाए रखना,
    ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे
    बस होंठो पर अपनी मुस्कुराहट यूंही बनाए रखना।
  3.  मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
    मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
    मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
    धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
    वो मेरी जान हो तुम...।
  4. हमें जरूरत नहीं किसी अल्फाज की
    प्यार तो चीज है बस एहसास की
    पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता
    लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
  5. चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
    मगर करीब हैं हर पल के लिए,
    कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
    जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
  6. तुमने पूछा था कितना प्यार है तुमसे
    लो गिन लो बारिश की सारी बूंदे
    फिर खबर हो जाएगी मेरे प्यार की।
  7. मुस्कान हो तुम इस होठों की,
    धड़कन हो तुम इस दिल की,
    हंसी हो तुम इस चेहरे की,
    जान हो तुम इस रूह की।
    

Happy Kiss Day Wishes💞

  1. कभी रुलाता है ये प्यार
    हर पल की याद दिलाता है ये प्यार
    चाहो या न चाहो पर आपके होने पर
    अहसास दिलाता है यह प्यार।
  2. हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
    और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
    शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
    क्या जरूरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की।
  3.  तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
    लो गिन लो बारिश की सारी बुंदे
    फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!
  4. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
    अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
    ये दुनिया मेरी दिवानी हो जाएगी!
    
  5.  होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
    मोहब्बत तो दिल से होती है
    सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
    कदर जिनकी दिल में होती है!
  6. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
    अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
    देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
    सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है!
  7. लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं
    वो एक चांद का टुकड़ा है
    पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
    चांद उसका एक टुकड़ा है!
  8. बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।