Business Shayari In Hindi

बिजनेस शायरी |Business Shayari In Hindi
आज का दौर Business का दौर है, क्यों है कि नहीं? जिस रफ्तार से Entrepreneurs की संख्या हुमारे देश में बढ़ रही है तब ये कहना गलत नहीं होगा कि बिज़नेस का दौर है तो सही। जब हम बिज़नेस की दुनिया में कदम रखते हैं, तो केवल numbers, योजनाएँ, और प्रॉफ़िट की बातें ही नहीं होतीं। असल में, इस सफर में हमें प्रेरणा की भी जरूरत होती है, जो कि आपको यहाँ मिलेगी Business Quotes in Hindi के साथ।
एक सही समय पर मिली मोटिवेशन, एक powerful thought या कोट् , या कोई प्रेरक वाक्य हमारे कदमों में वो स्पीड ला सकता है जो हमें आगे बढ़ाए। खासकर तब, जब ये शब्द हमारी अपनी भाषा, हिंदी में हों।
चाहे आप एक स्टार्टअप शुरू कर रहे हों, या एक अनुभवी Business owner हों, ये हिंदी में व्यापारिक कोट्स आपको नए नजरिए देंगे, जो आज के डिजिटल युग और मॉडर्न व्यापारिक माहौल के लिए काफी सटीक हैं।
- जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं,
वो नौकरी करते हैं,
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं,
वो व्यापार करते हैं…
- Business को ऊपर
उठाना है तो रिस्क उठाओ वरना,
शान्ति से बैठ जाओ
क्यूंकि कुछ नहीं होने वाला।
- नौकरी करता हे अपनी ख्वाईशो को
पुरे करने वाला
और दुसरो की पूरी करने वाला
बिजनेस।
- जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट
के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,
वो Business
में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।
- एक इंसान द्वारा कभी नहीं की जाती
बिजनेस में महान चीजे
लोगो के टीम द्वारा ही की जाती हे।
- तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी
- जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो,
Job करते हैं
पर जिनको अपने आप पर भरोसा होता है,,
वो Business करते है।
- खुद को टेक्निकल बनाओ अगर जेब में
पैसे कम हो तो
बिजनेस पहले सीखो और फिर
पैसे लगाओ।
- दिल मेरा जैसे…
अखबार हो गया…
पढ़कर फेंक देना…
कारोबार हो गया…
- एक बड़ा नौकर बनने से बेहतर है,
एक छोटा मालिक बन जाय जाए।
- करना हे कोई बड़ा बिजनेस तो
तो छोटी सोच को छोड़ दो
बड़े ख्वाबो को अपनाना होगा।
-
आराम की तो बस नौकरी होती है,Business में आराम हराम होता है।
- हर कोई दिखता हे
बिजनेस में अपना पन
पर अपना कोन हे
वो वक्त बताता हे।
- नौकरी करके आप केवल
EMI और BILL ही भर सकते हैं
BMW और AUDI
के लिये मालिक ही बनना पड़ेगा
- बड़ा Business करना है तो,
छोटी सोच को छोड़
बड़े ख्वाबों को अपनाना होगा।
- अपने काम पर भरोसा होता हे जिनको
वो नौकरी करता हे
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हे
वो बिजनेस करते हे।
- कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |
- जिस दिन सोना छोड़ कर
मेहनत कर लेगा पूरा तेरा ख़्वाब हो जाएगा,
हर मुश्किल का हल मिलने
लगेगा तुझे तू खुद बखुद लाजवाब हो जाएगा।
- नौकर बनने से बहेतर हे एक बड़ा
एक छोटा मालिक बन जाये।
- अगर भविष्य में मालिक
बनना चाहते हो तो,
वर्तमान में नौकर की
तरह काम करना होगा।
- परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…
- कर दिखा कुछ ऐसा की कोई तुझसे,
बेहतर बनने की नहीं
तेरे जैसा बनने की सोचे।
- तेरे हौसलों के वार से
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी
- नामुमकिन सिर्फ
नजरिया होता है ख़्वाब नहीं,
ऐसा कोई कार्य नहीं
जो कड़ी मेहनत से हो सकता है,,
आसान नहीं।
- आपको अपने दिल को अपने व्यापार में
लगाना होगा सफल होने के लिए
और अपने बिजनेस को अपने
दिल में रखना होगा।
Business Shayari In Hindi
- वही व्यक्ति कर सकता हे बिजनेस
जिसमे जोखिम उठाने का
साहस हो।
- दुनिया के सवालों का
जवाब जुबां के साथ नहीं,
वक़्त के साथ दीजिए
लाजवाब बन कर।
- Business में सफलता सात
दिन में नहीं मिलती पर जब मिलती है,
तो सात जन्मों की कमाई
कुछ सालों में ही कर देती है।
- बिजनेस करने का अगर तू सोचता हे
तो उनसे दूर रहो जो इसे
करने से रोकता हे
- जो इंसान मुसीबतों की
ठोकरें खा कर संभालता है,
उसी के लिए ही बनी सफलता है।
- सफलता बिजनेस की वो
पहले से की गई तैयारी
पर निर्भर हे।
- कोई नामुमकिन सी बात
को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना
भीड़ में भी…तू अलग चलकर दिखा…
- आँखों को मंज़िल पर गढ़ाकर,
क़दमों को मंज़िल की और बढ़ा कर,
थमना नहीं तब तक जब तक दुनिया पर,
राज नहीं कर लेते अपना नाम बना कर।
- दुसरो से अलग नहीं होते सफल लोग
बल्कि उनकी सोच दुसरो से
अलग होती हे।
- अगर चाहता है
तू भी ख़्वाबों को सच कर दिखाना,
तो लड़ना शुरू कर दे और
बंद कर दे मुसीबतों से बच कर दिखाना।
- रिक्स लो हर एक उस चीज का
जो तुम्हारे सपने सच करने
में मदद करे।
- रातो रात सक्सेस नहीं होती कोई कम्पनी
उसके लिए अधिक समय की
आवश्यक्ता होती हे।
- ज्यादा सोचने से बेहतर है,
कुछ काम किया जाए।
- मिलेगी परिंदों को मंजिल
ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश
लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |
- जित की रखे हमेशा उम्मीद
आपकी हार की उम्मीद रखने वाला तो
वैसे ही बहोत हे।
- भविष्य बदलना चाहते हो अगर अपना
तो पहले खुद को भविष्य के
काबिल बनाओ।
- याद रखना हमेशा बेहतरीन
दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हे।
- दिल मेरा जैसे अखबार हो गया,
पढ़कर फेंक देना कारोबार हो गया।
- बिज़नस में अपनापन
तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं?
ये वक्त बताता हैं…
- अलट रहना सीखिए अपने किये हुए
फैसलों पर
यह आपकी कमयाबी प्राप्ति का
महत्वपूर्ण जरिया हे।
- जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती हैं सफलता
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें.
- जरूर सफल तेरा काम होगा
कोशिश जारी रख
तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर
तेरा भी नाम होगा।
- वक्त के साथ बदलना सीखो
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोशो
हर हाल में चलना सीखो।