Date : January 22, 2025


Broken Heart Shayari in Hind

Broken Heart Shayari in Hind

Broken Heart Shayari in Hindi | टूटे दिल पर शायरी

Broken Heart Shayari in Hindi : टूटे दिल की शायरी, जिसे हम ‘ब्रोकन हार्ट शायरी’ के नाम से भी जानते हैं, अक्सर उन लोगों के दिल की आवाज़ होती है जो किसी न किसी रूप में जीवन के दुखद अनुभवों से गुजर रहे होते हैं।आज के इस पोस्ट में Broken Heart Quotes in Hindi का संग्रह लाया हूँ जो आपके दिल की गहराइयों को छू लेगी। जब दिल टूटता है, चाहे वो किसी प्यार के रिश्ते में हो या किसी प्रियजन से बिछड़ने का हो ,ऐसे समय में ये शायरियां दिल को एक सुकून देती हैं और उस दर्द को शब्दों में ढालती हैं जो हम खुद व्यक्त नहीं कर पाते।

दिल टूटने के कई कारण हो सकते हैं—कभी किसी प्रिय व्यक्ति से बिछड़ने का दर्द, कभी किसी रिश्ते में धोखा मिलना, या कभी किसी अपने से नाराजगी। यह केवल प्रेम संबंधों तक सीमित नहीं है; यह दर्द किसी दोस्त, भाई-बहन, या किसी करीबी रिश्तेदार से दूरी या उनके साथ हुए मतभेद से भी जुड़ा हो सकता है। कई लोग Broken Heart Quotes को एक तरह का शोक या सुकून मानते हैं, क्योंकि यह उनके मन की बातों को बयां करती है और उन्हें उस दर्द में भी एक तरह की राहत देती है।

इसलिए, इस पोस्ट में हमने नई और ताजगी से भरी शायरियों का चुनाव किया है जो आपके टूटे दिल का सहारा बन सकती हैं। अगर आपको यह Broken Heart Quotes in Hindi पसंद आये तो अपने प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।

  1. दूरियों का गम नहीं, अगर फासले दिल में न हो,
    
    नजदिकियां बेकार है, अगर जगह दिल में न हो।
  2. वक्त जो गुजर गया
    
    वो फिर ना आएगा..
    
    कोई सोचता रह जाएगा
    
    कोई कर दिखाएगा ..
  3. मेरे लिए ना रुक सके तो क्या हुआ
    
    जहां कहीं ठहरे हो खुश रहना।
  4. पकड़कर नब्ज मेरी, हकीम ये बोला
    
    वो जिंदा है तुझमें, तू मर चुका है जिसपे।
  5. तेरी यादो के भंवर मे फसा था
    
    ना इधर का रहा ना उधर का हुआ
  6. दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान
    
    उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।
  7. गम बहुत है, खुलासा मत होने देना,
    
    मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना..!!!
  8. बहुत अजीब होती है मोहब्बत ,
    
    मिल जाएगी तो मज़ा देती हैं,
    
    न मिले तो सजा देती हैं।
  9. बदला नहीं हूँ मैं, मेरी भी कुछ कहानी है,
    बुरा बन गया अब मैं, सब अपनों की मेहरबानी है।
  10. तड़पना क्या होता है,
    
    ये उस इंसान से पूछो..
    
    जिसके पास नंबर भी है,
    
    पर वो बात नही कर सकता।
  11. “उजाले रहते थे तुम्हारे साथ रहने से
    
    पता नही चलता कब दिन होता है”
  12. तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
    
    खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी..!!!
  13. क्या गान करू तेरी बेवफाई का,
    
    तेरी इज्जत ही क्या है,
    
    जो मज़ाक बनाएं तेरी इज्जत का।
  14. काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी,
    
    जो तुझे बता सकते की
    
    हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है।
  15. अकेले चलना सीखे
    
    क्योकि
    
    सहारा, प्यार और यार कितना भी सच्चा हो ..
    
    एक ना एक दिन अपना रंग दिखा ही देता है |
  16. “तेरी बेवफाई ने वो आलम कर दिया है
    
    ना नींद रहती है ना दिल को सकून मिलता है”
  17. इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
    
    कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे..!!
  18. कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है,
    
    की उस दूसरे की जुदाई की तड़प दिखाई न दे।
  19. जख्म दे जाती है उसकी
    
    आवाज मुझको आज भी,
    
    जो बरसों पहले कहती थी
    
    की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे !!
  20. लिबास कितना भी कीमती हो,
    
    घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता |
  21. “हमने उनकी यादो मे खुद को मिटा डाला
    
    जब उनका समय आया तो उन्होने जीते जी मार डाला”
  22. मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
    
    की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा है…!
  23. मुरत की तरह पूजा था उनको हमने,
    
    एक ज़रूरत की तरह अपनाया हमको उन्होंने।
  24. दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं
    
    दिखा नहीं सकते, आँखों से समझ सको तो
    
    समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!
  25. इस दिल का क्या होगा तेरे बैगर ,
    
    जरा सोच ले।
    
    दुनिया को जलाने वाला ही था ,
    
    बस तेरी यादो ने रोक लिया।
  26. “सांसे थमने को है तुम्हारी याद मे
    
    मैंने सुना तुम सांसो का सौदा भी करती हो”
  27. मुझे छूकर एक फकीर ने कहा,
    
    अजीब लास है सांस भी लेती है…!
  28. एक गलती की सजा तो यार तुमने दे दी,
    
    ज़िन्दगी भर के प्यार की अहमियत ही मिटा दी।
  29. जो साथ रहकर भी,
    
    किसी और का हो,
    
    वो दूर ही रहे तो अच्छा है।
  30. “ये काश कही ऐसा होता कि दो दिल होते सीने मे
    
    इक टूट भी जाता इश्क मे तो तकलीफ ना होती जीने मे”
  31. वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर,
    
    हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर…!
  32. इस कदर बेबस हो गए हैं हम,
    
    सामने समुन्द्र है फिर भी प्यासे खड़े है हम।
  33. पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे पढ़कर,
    
    करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए !!
  34. हाथ जोड़े क्यों खड़े हो
    
    किस्मत के आगे….
    
    हादसे से कुछ भी नहीं है
    
    हौसलों के आगे…..
  35. तुमने दिल तोडा मेरा कोई खता नही मुझे
    
    तुम्हे समझ ना पाया यही याद सता रही मु
  36. तू उजाड़ गई मुझको किसी और को हंसाने के चक्कर में,
    
    मैने हंसना छोड़ दिया तुझे हंसाने के चक्कर में…!
  37. उसका दर्द महसूस किया मैंने आज,
    
    जब मेरे ही प्यारा ने मुझे कर दिया नज़रअंदाज़।
  38. इतना तड़प चुके हैं इतना तरस चुके हैं तेरे प्यार में,
    
    की अब एहसास ज़ख्म का होता है,
    
    तब जब वो ठीक होने के बाद निशान छोड़ जाता है।
  39. “किसको सुनाऊ दर्दे दिल की कहानी
    
    यहां तो सब दर्द से टूटे पडे है”
  40. अपने किरदार पर डालकर पर्दा,
    
    हर शख्स कह रहा है जमाना खराब है…!
  41. जो बात बात अपना यार बदले,
    
    वो यार कहलाने के लायक तो नही।
  42. “तुम्हारे बिना मै कैसे जिया ये बताने की जरुरत नही
    
    कितना रोता हू तेरे लिए ये दिखाने की जरुरत नही”
  43. “घिन सी हो गई इस जिंदगी से
    
    ना कोई अपना रहा, ना मै किसी का”
  44. तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया,
    
    लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे…!
  45. एक एहसान और तू मुझ पर करदे,
    
    ज़िन्दगी से तो चले ही गए हो,
    
    तो मेरी यादों से भी खुद को बेदखल कर दे।
  46. आज मुँह फेरते है जो वो एक समय हमारे करीब थे,
    
    असल में वो गलत नहीं बस वो किसी और के नसीब थे।
  47. “मेरे मरने की खबर ना देना उसको
    
    ना आई जनाजे मे तो और भी दर्द होगा”
  48. हर चीज छीन ली मुझसे,
    
    भगवान तू मुझसे भी गरीब है क्या…!
    
    
  49. “मैंने देखा अक्सर लोगो को दुनिया मे
    
    जो परवाह करते है दूसरो की
    
    वो अकेला ही रहते है अपने आशियाने मे”
  50. हमतो लाइलाज लोग है जनाब,
    
    दुआ तो उसे भी देंगे जो हमे ज़हर देगा…!