Date : January 24, 2025


Best Funny Shayari in Hindi

Best Funny Shayari in Hindi

Best Funny Shayari in Hindi | फनी हिंदी शायरी

Funny shayari In Hindi:भागदौड़ और व्यस्तता से भरी जिंदगी में अक्सर लोग हंसना भूल जाते हैं। लेकिन एक कहावत है कि जिंदगी का नाम है ‘मुस्कुराते रहिए’, जो हमें याद दिलाती है कि हमें हमेशा मुस्कुराना चाहिए। अगर परिवार का मुखिया हंसमुख रहता है, तो पूरे परिवार के सदस्य खुश और प्रसन्नचित्त रहते हैं। कई लोग मानते हैं कि हंसी जीवन की रोज की दवाई है, बिना जिसके जीवन अधूरा सा लगता है। जब कोई दुखी या चिंतित होता है, तो उसे हंसाने के लिए फनी मैसेज भेजे जा सकते हैं। हंसी न केवल मानसिक तनाव को कम करती है बल्कि जीवन को खुशहाल बनाती है। इसलिए, रोज की भागदौड़ में भी हंसना और मुस्कुराना न भूलें। यह न केवल हमें खुशी देता है बल्कि हमारे आस-पास के लोगों को भी सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।

अर्ज़ किया हैआँखों में नमी थी,और विटामिन की कमी थी,वाह – वाहजिस से रात भर चैटिंग की वो,गर्लफ्रेंड की मम्मी थी।

 

कुछ तो था उसके होठों में,पर न जाने क्यों शर्माती थी,एक दिन वो खुलकर हँसी,तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी।

 

प्यार करने की अपनी एक रीत है,प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है,इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर क्यों कीडर के आगे जीत है।

 

ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए,ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होएपर उससे ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए।

 

गुजरूँगा तेरी गली से अबगधे लेकर क्योंकि,तेरे नखरों के बोझ मुझसेअब उठाए नहीं जाते।

 

कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं,क्योंकि 11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स,बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं।

 

लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है,मौसम बनता है पर आती नहीं।

 

हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी,हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी,अकेले हो गए थे मुन्नी के बिनाये अच्छा हुआ कम्ब्खत शीलाटाइम पे जवान हो गयी।

 

इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,बाबा बन जाना परकिसी का बाबू ना बनना।

 

सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन,सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेनतेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन।

 

अगर तुम मुझसे रूठोगी तोबताऊँ कैसे मनाऊँगा,आकर तेरे पास एक कान केनीचे लगाऊँगा।

 

पति बेचारा करवाचौथ काउपवास बन कर रह गया हैएक दिन रखा और तोड़ दिया।

 

हो गए हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,हम इज़हार करने में रह गए,उधर उनके हाथ पीले हो गए।

 

दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहेवो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हेंक्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।

 

मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा,मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर,मेडिकल खोल लू मस्त चलेगा।

 

हमको समुन्दर का खौफ ना दो यारों,हमने हँसते गालों में भी भंँवर देखे हैं।

 

अर्ज़ किया है मत ढूँढोमुझे दुनिया की तन्हाई में,मैं खुद ढूँढ रहा हूँ,हवा किधर से आ रही है रज़ाई में।

 

मेरी हर गलती, ये सोच करमाफ़ कर देना दोस्तों,कि तुम कोन से शरीफ़ हो।

 

जो देते है गर्ल को तोफहेवही लगाते है उनकी शादी में सोफेजो जाते है उनके पीछेवो आते है कारो के नीचेजो कहते है उनको जानूवहीबनते है उनके बच्चो के मामू।

 

इश्क के इलेक्शन काउम्मीदवार बनना था मुझेकम्बख्त ने “भाई’ कह करनिर्वाचन आयोग बना दिया।

 

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।

 

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।रोज़ शराफत से SMS किया करो ,एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।

 

बिना बात की लड़ाई,और मेडिकल की पढ़ाई,अकसर लड़कियां ही करती हैं।

 

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखातो हम मदहोश हो गएजब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी हैतो हम बेहोश हो गए।

 

अर्ज किया है,जिनके घर शीशे के होते हैं,वो तो कहीं पर भी बैठ करदाढ़ी बना लेते होंगे।

 

माफ करो मेरे ईश्वर,ये गलती हमारी हैं,हमनें शादी किया जिससे,वो एक निर्धन नारी हैं।

 

 

  • बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

 

 

  • मोहब्बत और कुछ करे या ना करे,मोबाईल जरूर साईलेंट करवा देती है।

  • ख़त लिखता हूँ खून सेस्याही ना समझना,किसी मरीज़ का सैंपल आया थामेरा न समझना।

  • तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजामिलना है तो फेसबुक पे आजा।

  • तूम बहुत खूबसूरत होआंखों में काजल लगाया करो,मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही,गले मे नीबू मिर्ची औरचप्पल भी लटकाया करो।

  • रोज रात को भीष्म पितामह की तरह सुबहजल्दी उठने की प्रतिज्ञा लेकर सोता हूँपर पता नही सुबह कुम्भकरण की आत्माशरीर में प्रवेश कर जाती हैं।

  • मेरे पास भी 1 लेम्बो होनी चाहिए,टीम में मुझे धोनी चाहिए,बंदर सी शकल और गधे सी अकलऔर कहता है मुझे सनी लियॉन चाहिए।

  • बरसात की रात भीगी लड़की, भीगा बदन,भीगी जुल्फें, भीगे होंठ,नजरे मिली मैंने सोचा, कल उसे100 परसेंट जुकाम होगा।

  • मोबाइल लेने के बाद औरशादी करने के बाद,एक ही अफसोस होता है कीथोड़ा सब्र कर लेते तोअच्छा माल मिल जाता।

  • चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूँ,उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,अब कौन समझाए इन लड़कियों को,मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अँगूर हो जाना।

  • सुन पगली तुझको खबर नहींमगर एक बात सुन लेबरबाद कर दिया है,तेरे दो दिन के प्यार ने।

 

  • सफ़ेद साड़ी पे जब लाल बिन्दी लगाती हो,
    कसम से एक दम एम्बुलेंस नजर आती हो,
    वो तो घायलों को लेकर जाती है,
    और तुम घायल करके जाती हो।
  • उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
    हमने वो जमीन चूम ली,
    और वो बेवफा घर आकर कहती है,
    आपका लड़का मिट्टी खाता है।

 

  • वो Hi भी बोलेगी,वो बाय भी बोलेगी,वो लड़की है जनाब ज्यादाचिपकोगे तो भाई भी बोलेगी।

  • तेरे प्यार में बन गया बफर का गोला,तेरे प्यार में बन गया बफर का गोला,और वो बेवफा आके बोली,ठंडा मतलब कोका कोला।

  • दिखता नही मेरा प्यारदिल की कच्ची हो क्या,हर बात पर Hmm बोलती हो,छोटी बच्ची हो क्या।

  • तुमको देखेगे सितारे तो स्याह मांगेगे,और प्यासे तेरी जुल्फों से घाटा मांगेगे,अपने कंधे से दुपटे को ना सरकने देना,वरना बूढ़े भी जवानी कि दुआ मांगेगे।

 

 

  • चांद को मिल गई चांदनीतो सितारों का क्या होगा,मोहब्बत एक से कर ली तो,बाकी हजारों का क्या होगा।

  • लगता है खुदा ने दिल बनाने काकॉन्ट्रेक्ट चाईना को दे दिया है,आज कल टूट बहुत रहे है।

  • आज कल व्हाट्सप्प परवो लोग एडमिन बने हुऐ हैं,जो स्कूल टाइम में दो दोघण्टे मुर्गा बना करते थे।

  • फूल है गुलाब कानशा है शराब काहमारा तो कट गयाअब कटेगा आपका।

 
  • उसने कहा मेरे इश्क़ मेंतुम फना हो जाओ,मैंने कहा मुझे नीद आ रही हैतुम दफा हो जाओ।

 
  • जली को आग कहते हैं,बुझी को राख कहते हैं,और जो मेरे दोस्तों के पास नही हैउसे दिमाग कहते हैं।

  • इश्क़ करो वफ़ा करो फिर भी वो भाव खाए,तो उसे अपनी जिंदगी से दफा करो।

Funny Hindi Shayari : आजकल के इस प्रेशर और टेंशन भरे जीवन में सभी लोग मनोरंजन के तौर पर हल्का फुल्का कुछ न कुछ चाहते हैं, इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी फनी शायरी का ऐसा खज़ाना जिसे पढ़कर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे। हमें उम्मीद है कि यह सभी फनी शायरी आपको पसंद आएँगी। और हाँ शायरी पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें