Date : January 25, 2025


Best Attitude Shayari in Hindi

Best Attitude Shayari in Hindi

Best Attitude Shayari in Hindi

 Best Attitude Shayari (एटीट्यूड शायरी) is a type of poetry that expresses boldness, confidence, and a strong sense of self. This was originated from the Urdu poetry back in the 13th century. If you love to keep a bold style and have that daring personality, then these Dabang Shayari lines and Badmaash Shayari lines are perfect for you.

In this post, we bring you some powerful Attitude Shayari in Hindi (जबरदस्त शायरी एटीट्यूड) that’s all about swag and bravery.

Share these attitude statuses with friends and show the world your fearless vibe. Dive in and find the best lines to add some swag to your profile!

You can also read here attitude shayari for boys and attitude shayari for girls.

अगर बिगड़ जाएं तो किसी की नहीं सुनते
वैसे काफी अच्छे हैं हम😎

रूबरू मिलोगे तो क़ाइल हो जाओगे
दूर से। मैं ज़रा मगरूर दिखाई देता हूँ..! 🔥

आप लहजे की बात करते हैं😕
मेरा तो ख़ून भी कड़वा है😏

 

किसी की शागिर्दी का शौक नहीं रखते
इसलिए अपने नाम से जाने जाते हैं

 

उरूज पर भी कभी आऊंगा ज़रूर
हमदम मेरा ज़वाल सिर्फ़ चार दिन का है ❤️

 

अपने जिस्म पर तन्हाई का लिबास रखता हूँ
ख़ुद भी ख़ास हूँ यार भी ख़ास रखता हूँ

 

चले गए तो हर सदा पुकारेगी हम को
ना जाने कितनी ज़बानों में हम बयां होंगे..

 

चले गए तो हर सदा पुकारेगी हम को
ना जाने कितनी ज़बानों में हम बयां होंगे..

 

मुझ में ऐब तो होंगे बहुत 😗 मगर ❤️
ज़िंदगी में कभी मतलब के लिए ताल्लुक़ नहीं रखा😊

 

रहने दीजिए साहब
यक़ीन सफाइयां देने से नहीं आता 🔥😊

 

हम कोई शाम का सूरज थोड़ी न हैं☀️
जो ढल जाएंगे✌️

 

Attitude Status in Hindi:

मगरूर जो कहती है दुनिया तो कहती फिरे 🔥
हम मुड़कर हर शख़्स को देखा नहीं करते😎🔥🔥

 

ग़म की जागीर विरासत में मिली मुझको
अपनी जागीर में रहता हूँ नवाबों की तरह 💥

 

ग़म की जागीर विरासत में मिली मुझको
अपनी जागीर में रहता हूँ नवाबों की तरह 💥

 

पीठ पीछे कौन क्या बोलता है कोई फ़र्क नहीं पड़ता….
सामने किसी का मुंह नहीं खुलता ….
यही बहुत है…😎😎

 

आदतें मुख़्तलिफ़ हैं हमारी दुनिया वालों से_”..
राब्ता थोड़ा ही सही मगर लाजवाब रखते हैं😘

 

#दुनिया की #अमीरी से मुझे कोई #मतलब नहीं..!
मैं #ख़ुलूस की #ज़िंदगी में #नवाबों की तरह #रहता हूँ..!

 

🦅शख़्सियत ओहदों की मोहताज नहीं होती,👑🔥

 

 

बहुत क़रीब से देखा है दुनिया को
इसलिए ज़रा फ़ासले पर बैठा हूँ

 

जलना जलाना सब कुछ फ़ुज़ूल है🤨
अपनी मस्ती में रहना यही अपना उसूल है😎

 

ये ज़ात व हैसियत का तज़करा ना कीजिए…🎗️
बहुत देखे ज़ात वाले औक़ात वाले…🔥

 

चाय और अख़लाक़ जब भी गिरते हैं …दाग़ ज़रूर लगता है….🥀✨

Dangerous Attitude Shayari:

Some people like to read sad shayari, If you’re someone who believes in making a strong impression and keeping a dabang vibe, then this Dangerous Attitude Shayari will perfectly match your style. This is like gangster shayari & killer attitude shayari.

This dabang Shayari are intense and packed with power, showing a daring attitude that doesn’t back down.

हम अपनी रियासत के नवाब लोग👑
तेरे मियार के मोहताज नहीं🔥

 

 

एक बार फिर रंग उड़ेंगे रक़ीबों के
हम लौट आए हैं महफ़िल में दोबारा….

 

पहचान ऐसे ही नहीं बन जाती🔥
हजारों मुखालिफ़ पैदा करने पड़ते हैं ✌️🔥💯

 

तुमने धोखा दिया कोई बड़ी बात नहीं..
तेरे लिए हम रोएं इतनी तेरी औकात नहीं.🔥

 

👑आने वाले वक़्त के परिंदे
हमारी परवाज़ के क़िस्से ज़रूर सुनेंगे🔥🦅🦁

 

आपको गुरूर होगा अपनी किसी अदा पर😏
😎हमें अपनी सादगी पर नाज़ है🙂🥀🖤

 

करता होगा ज़माना भी गर्दिश तेरे गर्द🔥
मगर मैं और हूँ, मेरी हदें और हैं✌️😎

 

हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट भी
कई मुनाफिकों के लिए मौत है…🤙🏻🦅

 

मेरा मियार कुछ _______ भी हो लेकिन….
जिसको चुनूंगा बे मिसाल कर दूंगा….!!!!!

 

और हमें गिराने का गुमान __
_ तुम्हें ले डूबेगा…!!🔥😇