30 Emotional Heart Touching Shayari

30 Emotional Heart Touching Shayari | दिल को छू जाने वाले अनमोल वचन
Heart Touching Shayari in hindi:- आज हम आपके साथ कुछ ऐसे शब्दों को Share करने जा रहा हूँ, जो आपके दिल को छू जाएँगे। ये वो अनमोल शब्द हैं, जो हमें हमारे जीवन के हर पल में साथ देते हैं, हर मुश्किल में हमें हौसला देते हैं, और हर खुशी को अधिक सुंदर बनाते हैं। किसी को देख या पढ़ कर किसी के मन की बातो को समज सकते है। तो चलिए, बिना देर किए, इस Heart Touching shayari in hindi को पढ़ के साथ Share कर सकते है।
Heart Touching love shayari in hindi
-
जिंदगी बित गयी इस घर को कमाने में , टूट गयी थी, कमर इसे सजाने में। अब सुकून से हु, इस चार दिवारी के कमरे में ।
-
कोई प्रशंसा करें या आलोचना लाभ आपका ही है। प्रशंसा प्रेरणा देती है, तो आलोचना सुधारने का अवसर।
-
अहंकार और संस्कार में फर्क है, अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है, संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।
-
कहते है कि, दिल से निकली हुयी बद्दुआ | कभी खली नही जाती है , वक़्त पड़ने पर उस्ससे दुगुना ले लेती है ||
-
चाह के भी मजबूर है हम, कैसे बताए उन से दूर है हम !
-
उसके लिए निलाम हो गई, उसकी बोली लगी और मैं बीच बाजार उसके नाम हो गई !
-
कोई इल्जाम रह गया हो तो वह भी लगा दो पहले से हम बुरे थे ही, अब और बुरा बना दो !
-
तुम फिर मिलोगे पता नहीं सच कितना है, ये सोच खूबसूरत कितनी है !
-
वादे का पता नहीं, लेकिन जब तक जिंदगी रहेगी तब तक आपके साथ चलेंगे !
-
हमें इश्क से फर्क पड़ता है रंगों पर हम नहीं मरते !
-
घास के तिनके जो थे बेकार कूड़े में शुमार, चंद चिड़ियों के हुनर से आशियाने हो गए !
-
हम उनके तलाश में यूं ही भटकते रहे कभी हमें उनका घर न मिला तो कभी वो हमें घर पर ना मिले !
-
दर्द की भी अपनी एक अदा है वह भी केवल सहने वालों पर ही फिदा है !
-
वो बिलकुल चांद की तरह निकली दूर भी हो गई और गुरुर भी हो गया !
-
इंसान की सोच यदि तंग हो जाती है तो खूबसूरत जिंदगी भी जंग हो जाती है !
-
अगर कोई पूछेगा हमारी मोहब्बत की कहानी, हम तो यही कहेंगे कि एक मुलाकात को तरस गए।
-
वो बदले तो हम भी कहां पुराने से रहे, वो आने से रहे तो हम भी उन्हें बुलाने से रहे।
-
चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ, है एक तरफ तेरी आंखे, जादू टोना एक तरफ.
-
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो, एक ही सजा काफी है पास नहीं हो.
-
हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा, वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा.
-
सारी दुनियां के रिवाजों से बगावत की थी, तुमको याद है ना जब मैंने मोहब्बत की थी.
-
दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे, जैसे जेवर संभालता है कोई.
-
उसका मुस्कुराना दिल को ठगता चला गया, वो अच्छा लगा, बस लगता चला गया.
-
मैने करवट बदल कर भी देखा है, याद तुम उस तरफ भी आते हो
-
ना जात पात का डर मुझे, ना धन दौलत का रागी हूं मैं,
-
मैं अलग ढंग का प्रेमी हु, मैं प्रेम में पड़ा वैरागी हु.
-
जा बिछड़ जा, मगर ख्याल रहे, फिर ये ना हो के उम्र भर मलाल रहे.
-
आज तो खूब इश्क करने को दिल कर रहा है, तेरी बाहों में आके मरने को दिल कर रहा है.
-
बहुत महंगी पड़ती है वो मोहब्ब्त, जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए..
-
बुरे वक्त में जो तुमसे जुदा ना हो, गौर से देखना कहीं खुदा ना हो. https://novelsoul.org/