Happy Marriage Anniversary Shayari

Happy Marriage Anniversary Shayari: शादी की सालगिरह पर जीवनसाथी को दें शुभकामनाएं, भेजें ये रोमांटिक संदेश
Happy Marriage Anniversary Shayari: शादी किसी भी युगल के जीवन का सबसे अहम पड़ाव होता है, जिसके पास दो लोग एक परिवार बन जाते हैं। वहीं शादी के साल दर साल बीतने पर ये रिश्ता अधिक मजबूत होता जाता है। शादी जन्मों का बंधन माना जाता है। ऐसे में इसी जन्म के हर साल शादी की सालगिरह मनाई जाती है।
शादी की सालगिरह इस याद में मनाई जाती है कि आज ही के दिन कपल हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए थे। वैवाहिक जोड़ा सालों तक शादी को बनाए रखने में सक्षम है। इसके अलावा इस रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर अपने रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करने का भी ये दिन मौका देता है। अपने सफल रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल लोग अपनी शादी की वर्षगांठ पर जश्न मनाते हैं। कपल एक दूसरे को तोहफे देते हैं और इस शादी का वर्ष पूरा होने की शुभकामनाएं देते हैं।
अगर आप भी शादी की पहली , दूसरी या पचासवीं वर्षगांठ मना रहे हैं तो अपने जीवनसाथी को सुंदर और प्यार भरे संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां शादी की सालगिरह के सुंदर शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं। आकर्षक वॉलपेपर के जरिए अपने जीवनसाथी को हैप्पी एनिवर्सरी कह सकते हैं।
-
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए।तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान और हमारा जीवन भर का साथ चाहिए।
-
आप मेरे हमसफर, मेरे दिलदार हैंआपके सिवा हमें किसी से न प्यार है।जनम-जनम आप मेरे ही रहना,बस ईश्वर से यही दरकार है।
-
तेरी-मेरी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत सफर है।हर साल साथ बिताना एक नई शुरुआत जैसा लगता है।
-
मेरी हर खुशी हर बात तुमसे है,सांसों में छुपी ये सांस तुमसे है,दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,धड़कनों की धड़कती हर आवाज़ तुमसे है।
-
सात फेरों में बंधा यहप्यार का बंधनजीवन भर यूं ही बंधा रहे।
-
इश्क है या इबादतअब कुछ समझ नहीं आताएक खूबसूरत ख्याल हो तुम,जो दिल से नहीं जाता।
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंगमुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पलखुशियां लेकर आए आपके आने वाला कलहैप्पी एनिवर्सरी।
फूल से तुम महकते होदिल तुम्हारा आबाद है ना,चांद से तुम चमकते होरूह तुम्हारी शाद है ना,आज तुम्हारी सालगिरहदेखो हमको याद है ना!Happy Marriage Anniversary!
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
वेडिंग एनिवर्सरी बधाई संदेश (Wedding Anniversary Wishes in Hindi)
-
आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,शादी की सालगिरह आपको बधाई!
-
आपकी शादी की सालगिरह पर आपको ढेरों शुभकामनाएं!आपका साथ और प्यार हमेशा यूं ही बना रहे,और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे
-
जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,सालगिरह पर कुछ नजराने ले लो हमसे,भर दे रंग जो आपके जीवन के पलों में,आज वो प्यारी मुबारकबाद ले लो हमसे।
-
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे।यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
-
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंगमुस्कुराओ हंसो चाह जो भी हो पलखुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल
-
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,खुशियां लेकर आए आने वाला कल।
-
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;प्रेम और विश्वास की है ये कमाई;भगवान करे आप दोनों सदा ख़ुश रहें;आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।