Romantic Shayari : नमस्कार मेरे दोस्तों, क्या आप नए रोमांटिक शायरी ढूंढ रहे है अपने GF या अपने वाइफ के लिए तो आप सही जगह आये है। हमने आपके लिए unique और नए रोमांटिक शायरी For GF और रोमांटिक शायरी फॉर वाइफ की पूरी पेज तैयार की है। अगर आप अपने Boyfriend या Girlfriend या Husband या Wife के लिए रोमांटिक शायरी ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पधारें है।

तो चलिए दोस्तों आपके लिए पेश है romantic shayari hindiRomantic Shayari images और  romantic Shayari English वो भी सारी दिल छू लेने वाली।

Romantic Shayari

आज खुदा ने मुझसे कहा, तू भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है आपको तो मिला क्यों नही देते।

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,
मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।

तेरी बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है,
तेरी हर मुस्कान में मेरी ख़ुशियाँ सजती हैं।

तेरी बातों की मिठास में खो जाता हूँ,
तेरी हर मुस्कान में खुद को पाता हूँ।

दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

Romantic Shayari For gf

दिल करता है कि तुमसे लिपट कर तुमसे बताऊं,
कितनी बेचैनी होती है तुमसे से दूर रहकर जीने में..!!

एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,
तेरे सिवा कुछ और मांगा नहीं जाता मुझसे।।

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!

सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के बाद आती है.!!

दोस्तों कैसी लगी ये दिल छू लेने वाली रोमांटिक शायरी हमे निचे कमेंट में जरूर लिखियेगा। ये दिल छू लेने वाली रोमांटिक शायरी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा ताकि वो भी अपने प्यार के साथ इसे शेयर कर सके।